Search

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई, पीएम मोदी पर की थी अशालीन टिप्पणी

Patna : भाजपा दवारा प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी किये जाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराये जाने की खबर है.  दरअसल 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला किया था.

 

राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव से पहले अगर 200 लोग कहें तो पीएम मोदी वोट के लिए मंच पर नाचने लगेंगे, भारतनाट्यम भी कर लेंगे, लेकिन चुनाव जीतते ही गायब हो जायेंगे. नजर नहीं आयेंगे. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा आगबबूला हो गयी है.  

 

भाजपा की बिहार इकाई ने चुनाव आयोग के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल की टिप्पणी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC), जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123(4) और राजनीतिक मर्यादा का घोर उल्लंघन है. यह पीएम पद को नीचा दिखाने और मतदाताओं को भड़काने का प्रयास है.

 

भाजपा ने इसे हताशा में की गयी अभद्र टिप्पणी बताया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकील सुधीर ओझा ने राहुल के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. भाजपा ने मांग की है कि   राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए  बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने को कहा जाये.  उन्हें निर्धारित अवधि तक प्रचार करने पर बैन किया जाये.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp