खास बातें
अब हर गांव में मुख्यमंत्री आपके द्वार शिविर किया जाएगा आयोजित
स्थापना दिवस समारोह के बहाने झामुमो ने दिखायी ताकत
प्रखंड से लेकर जिला के नेताओं को मिला मंच
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जिला और प्रखंड के बाद अब हर गांव में मुख्यमंत्री आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिला से लेकर पंचायत स्तर के पदाधिकारी शिविर में जाएंगे.
भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान उसे जेल नहीं भेजते तो विधानसभा की तरह भाजपा को लोकसभा में भी सीटें खोजनी पड़ती. वे शुक्रवार को हजारीबाग में झामुमो के 46 वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर झामुमो ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.
इसे भी पढ़ें – ED Raid Update : बन्ना के PS, अफसरों के ठिकानों पर मिले 20 लाख नकद व संपत्ति के दस्तावेज
भाजपा पर तंज, उन्हें राज्य में सत्ता नसीब नहीं होगी
17 साल के भाजपा के शासन पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य में लोग भूख, बेरोजगारी, पलायन तथा भ्रष्टाचार से परेशान थे. 2019 में और 2024 ने भाजपा सरकार को लोगों ने उखाड़ फेंका, आने वाले दिनों में भी उन्हें राज्य में सत्ता नसीब नहीं होगी. झारखंड आंदोलनकारियों को स्मरण करते हुए सीएम ने अपने पिता शिबू सोरेन , स्व. बिनोद बिहारी महतो, स्व. निर्मल महतो के योगदान को याद किया. कहा कि अलग राज्य के लिए 40 से अधिक वर्षो तक संघर्ष किया. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, सैकड़ों शहीद हुए . राज्य अलग हुआ और झारखंड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी. अब विकास होगा.
17 सालों में केवल विनाश हुआ
भाजपा के शासनकाल के 17 सालों में केवल विनाश हुआ, लोग लूटने में लगे रहे. केंद्र पर तंज करते हुए कहा कि 40 प्रतिशत खनिज संपदा है. परंतु यहां के मूलवासी रोजगार के लिए देश के बाहर जा रहे हैं और बाहरी राज कर रहे हैं. मंईयां योजना पर बोलते हुए कहा कि जो लोग पैसे मांगने आएं उसे खदेड़ दें.
साइबर ठगी पर भी दी नसीहत
साइबर ठगी पर भी सीएम ने नसीहत दी. कहा कि बेईमान लोग आपको पैसे डबल करने के नाम पर फोन करेंगे, परंतु उनके चाल में फंसना नहीं है. जो पैसे दिए जा रहे हैं, उसका उपयोग आदिवासी-मूलवासी को अपने परिवार को चलाने, खेती बारी करने और आर्थिक स्थिति को ठीक करने में लगाएं. वृद्धा पेंशन पर कहा कि जो भी सरकारी सेवक लापरवाही बरतेगा, उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
सीएम ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका राज्य सुरक्षित हाथों में है. मूलवासी, आदिवासी के हाथों में है. रांची के सिरमटोली में हुए मामले में बिना किसी का नाम लेते हुए सीएम ने कहा कि कुछ आदिवासी बाहरियों के एजेंट बन गए हैं, उनके झांसे में ना आएं. समारोह को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, महासचिव विनोद पांडेय, फागु बेसरा आदि ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें –रांची स्मार्ट सिटीः विष्णु अग्रवाल की कंपनी को 167 करोड़ वापस करने का आदेश