Search

बीजेपी का स्थापना दिवस : ध्वजारोहण कर निकाली गई शोभायात्रा

Bokaro :   भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर बोकारो जिला के विभिन्न मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण कर शोभायात्रा निकाली गई. जिसके तहत चास उत्तरी नगर मंडल द्वारा जिला महामंत्री संजय त्यागी व मंडल प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में नगर अध्यक्ष पन्नालाल कांन्दू द्वारा भोजपुर कॉलोनी शिव मंडप से शोभायात्रा निकाला गया. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाजा बाजा के साथ हाथों में पार्टी ध्वज लेकर शोभायात्रा भोजपुर कॉलोनी से महावीर चौक,धर्मशाला चौक , चेकपोस्ट होते हुए बोकारो विधायक आवास पहुंची. इसे भी पढ़ें - जाति">https://lagatar.in/caste-certificate-case-mla-samri-lal-filed-a-petition-in-hc-challenging-the-order-of-the-scrutiny-committee/">जाति

प्रमाणपत्र मामला : विधायक समरी लाल ने HC में दर्ज की याचिका, स्क्रूटनी कमिटी के आदेश को दी चुनौती

बिरंची नारायण की पत्नी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी 

बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के धर्मपत्नी नीना नारायण द्वारा पार्टी ध्वज फहराया गया. नीना नारायण ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधन को एलईडी के माध्यम से सुना गया. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरला मंडल , माराफारी, चास मुफस्सिल,बालीडीह, बोकारो नगर,चास दक्षिण पिंद्राजोरा  कोऑपरेटिव मंडलों के प्रभारी व मंडल अध्यक्ष द्वारा मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा

में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp