Search

भाजपा ने सिर्फ 13 लाख लोगों को पेंशन दिया, हमने महज 2 वर्षों में 27 लाख लोगों को दिया : कल्पना सोरेन

Ranchi: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोमवार को हजारीबाग में कहा कि हम किसी को धर्म या जाति के नाम पर लोगों को नहीं बांटते हैं. अबुआ आवास योजना के जरिए हमने 25 लाख परिवारों को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने समय में झारखंड में 13 लाख लोगों को पेंशन दी और हमारी सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिर्फ 2 साल में 27 लाख लोगों को 1000 रुपये पेंशन देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने काम करके दिखाया है और उसी के बल पर चुनाव में उतरे हैं. हम जुमले करने वाले लोग नहीं हैं. वहीं कल्पना ने धनवार में एक चुनावी सभा पर प्रकार डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि हमारे राज्य के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करे, उनका सपना साकार करें और आत्मनिर्भर बनें. वह नहीं चाहते कि हमारे बच्चे प्रगति की राह पर चलें, वे चाहते हैं कि हमारे बच्चे उनके सामने हाथ फैलाएं, उनकी दया पर रहें. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही यहां की ढिबरा और माइका की समस्या का समाधान किया जायेगा. कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपने बच्चों को शिक्षा का वो उजाला देंगे, जो उनकी ज़िंदगी को रोशन कर सके. हम हर वो कदम उठाएंगे, जो उनके बेहतर भविष्य के लिए अहम है. हमारे बच्चे झारखंड के गौरव हैं और हम उन्हें वो हर अवसर देंगे जिसके वे हकदार हैं, उन्होंने कहा कि धनवार विधानसभा की इस चुनावी जनसभा में आप सभी का अपार उत्साह देखकर मेरा हौसला और बढ़ गया है, आपके समर्थन और यकीन ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस बार धनवार से झामुमो की प्रचंड जीत है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-should-tell-why-sarna-does-not-guarantee-dharmacode-jmm/">पीएम

बताये सरना धर्मकोड की गारंटी क्यों नहीं देते हैं : जेएमएम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp