Khunti: कांग्रेस सांसद शशि थरूर शुक्रवार को खूंटी पहुंचे. उन्होंने खूंटी के मुरहू में लाइब्रेरी का उदघाटन किया. शशि थरूर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. समारोह में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी मौजूद थे. इस अवसर पर शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस और किसान के आगे झुक गयी. हम केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. केंद्र ने कृषि कानून वापस लेने में काफी देर कर दी. यह बिल आना ही नहीं चाहिए था.
इसे भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से लिया सन्यास, आरसीबी ने लिखा इमोशनल पोस्ट
कहा कि कई किसानों की आंदोलन के दौरान जब जान चली गयी तब ये बिल वापस ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस और विपक्ष द्वारा कृषि बिल को चुनावी मुद्दा बना लिये जाने पर उन्होंने कहा कि आंदोलन में जिन लोगों की जानें चली गयीं वे क्या बीजेपी सरकार को माफ करेंगे. बता दें कि लाइब्रेरी में ग्रामीण क्षेत्र के विदयार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की तैयारी के लिये किताबें मुहैया करायी गयी हैं. यहां पढ़ने के साथ ही किताबें घर भी ले जा सकते हैं. इससे इलाके के विद्यार्थियों को पढ़ने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- मोबाइल एप्स से लोन देने वालों पर आरबीआई का शिकंजा, कानून के दायरे में लाने की तैयारी
[wpse_comments_template]