Ranchi: भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह का एक कथित ऑडियो क्लिप सौंपा है. भाजपा ने दावा किया कि ऑडियो क्लिप में विधायक की आवाज है और वह किसी मुखिया रफीक भाई के साथ बातचीत कर रही हैं. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा और मामले की जांच कराने की मांग की. कहा कि इस बातचीत में आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है और भ्रष्टाचार से संबंधित बड़ा रैकेट के होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. भाजपा ने कहा कि ऑडियो क्लिप में हुई बातचीत में जिस बुलबुल का जिक्र हुआ है, वह कौन है, जिसे विधायक 25 लाख रुपये देने की बात कह रही हैं. बातचीत में जिस मंत्री का जिक्र हुआ है, वह कौन हैं. मुखिया और रफीक भाई कौन हैं, किस डीसी और डीडीसी के नाम की चर्चा हो रही है. इन सब बातों की जांच करा कर अविलंब कार्रवाई की जाये.
Leave a Reply