विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड जल्द ही कई अन्य देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. हेमंत सोरेन की नेतृत्व क्षमता बेमिसाल है. उनके विराट व्यक्तित्व के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होता जा रहा है.स्पेन और स्वीडन के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने का प्रयास विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि झारखंड प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन में अपने यात्रा के दौरान प्रमुख स्पेनिश औद्योगिक और ऊर्जा समूहों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थानों के साथ बातचीत करेगा. निर्धारित व्यापार मंच और बी2बी बैठकें स्पेनिश कंपनियों को झारखंड के महत्वाकांक्षी औद्योगिक रोडमैप, निवेशक सुविधा नीतियों और सार्वजनिक-निजी सहयोग के अवसरों की जानकारी देंगी.
विनोद पांडेय ने बताया कि पिछले एक दशक में स्पेन और भारत ने अपने आर्थिक संबंधों को लगातार बढ़ाया है, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार 2024 में 8.78 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया है, जो साल-दर-साल 6.3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.इसे भी पढ़ें – 56">https://lagatar.in/56-thousand-glaciers-melted-65-percent-faster-than-last-decade-200-crore-people-are-at-risk-due-to-shortage-of-fresh-water/">56
हजार ग्लेशियर पिछले दशक की तुलना में 65फीसदी तेजी से पिघले, मीठे पानी की कमी से 200 करोड़ लोगों पर खतरा
Leave a Comment