Search

मोदी मोदी के नारोंं से गूंजा भाजपा मुख्यालय, नड्डा ने कहा, कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की, हमने इतिहास रच दिया

NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव में भाजपा की टैली 48 पर पहुंच गयी है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 पर है. दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा नेता-कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.  इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा हेडक्वार्टर पहुंचे. मोदी मोदी के नारोंं से परिसर गूंज उठा.  थोड़ी देर बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.  उनसे पहसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री अश्विनी वैष्णव भी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे.

दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया. कहा कि दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैं. साथ ही दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. इसके चलते हमने इतिहास रच दिया है, साथ ही कहा कि जनता ने पहले लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. इसके बाद विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया. बता दें कि दिल्ली में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp