Ranchi: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य़मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज संविधान खतरे में है. लोकतंत्र खतरे में है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सबको डुबाना चाहते हैं. दुश्मन की तरह व्यवहार करते हैं. बघेल मंगलवार को पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे.
LIVE: संविधान बचाओ रैली (धुर्वा, रांची)https://t.co/n1sNaDi0As
— INCJharkhand (@INCJharkhand_) May 6, 2025
उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को बदलकर आपके अधिकार को समाप्त करना चाहती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ भी भाजपा षडयंत्र कर रही है. जब-जब कांग्रेस को मौका मिला तब-तब कांग्रेस ने जनता के अधिकार को संपन्न बनाया. भाजपा को जब भी मौका मिला अधिकार छीनने का काम किया.
इसे भी पढ़ें –बिहार : सीएम आवास घेरने पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस ने पीटा
मनरेगा में नहीं चल रहा काम
आज पूरे देश में मनरेगा में काम नहीं चल रहा है. गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है. भाजपा अपने मित्रों का जेब भरने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी वो क्या काले अंग्रेजों से डरेगी. जिस परिवार ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, उस पर 2000 और 5000 करोड़ काम आरोप लगा रहे हैं. बेशर्मी के साथ झूठ बोलते हैं.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर तंज कसते हुए कहा कि शादी की सालगिरह पर सैकड़ों जवान सुरक्षा में लगाए. लेकिन आम आदमी के लिए एक भी सिक्यूरिटी नहीं. पहलगाम घटना के 15 दिन गुजर जाने के बाद एक भी प्रभावी कदम नहीं उठाया है. इस संकट काल में हम सब एक हैं. मौके पर विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भी अपनी बातें रखीं. धन्यवाद ज्ञापन राजेश कच्छप ने किया.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट ने DSP से IPS में प्रमोशन पर लगी रोक हटाई, 9 DSP को राहत