Ranchi: देश के भीतर कांग्रेस को चुनाव से दूर करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की साजिश भाजपा द्वारा की जा रही है. इस कड़ी में कांग्रेस के बैंक खाते को पिछली एक माह से प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर फ्रीज किया गया है. यह बातें प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने कही. कहा, भाजपा देश में अपने चरित्र के अनुसार, विपक्ष को समाप्त करने की कोशिश में सारी संवैधानिक मर्यादाओं को लांघ चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी इस दिशा में अनवरत प्रयासरत है कि चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं और दलों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उलझाये रखा जाए.
इसे पढ़ें- कोर्ट ने बढ़ाई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत
संवैधानिक संस्थाओं का किया जा रहा है जमकर दुरूपयोग
इसके लिए सारी संवैधानिक संस्थाएं ईडी,सीबीआई,आयकर विभाग आदि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. जिस तरह से सिर्फ 14 लाख रुपये के मामले में जिस पर दस हजार का फाइन हो सकता है, उसके लिए 200 करोड़ जमा करने के आदेश और बैंक अकाउंट फ्रीज किया जाना पूरी तरह से साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 1994- 95 के मामले को जिस तरह से सामने लाया जा रहा है. उसे लगता है कि भाजपा कांग्रेस को परेशान करने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के समय के मुकदमों को भी खंगलवा सकती है.
देश की 40 प्रतिशत संपत्ति अमीर घरानों के पास
शांति ने कहा कि देश की 40 % संपत्ति और 22 % आय देश के 1 % अमीर घरानों के पास है. मोदी ऐसे लोगों को अपना पूरा संरक्षण प्रदान करते हैं. भाजपा खाली मैदान में फुटबॉल लेकर खेलकर जीत दर्ज करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी देश की जनता को सच्चाई से अवगत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग : अवैध बालू लदे ट्रिपर ने पांच लड़कियों को मारी टक्कर, तीन घंटे लेट पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा
कांग्रेस का खाता फ्रीज कर क्या संदेश देना चाहती है भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इलेक्ट्रॉल बांड से अपने खजाने को भर लिया है और दूसरी और कांग्रेस के खाते फ्रीज करवाकर भाजपा क्या संदेश देना चाहती है.यह पूरी तरह से समझ से परे है. भाजपा इस देश में लोकतांत्रिक पद्धति की हत्या करने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस आंखें बंद कर यह नहीं देख सकती हम इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
Leave a Reply