NewDelhi : भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य की तरह अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर यह आरोप लगाया. श्री गांधी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा से जुड़े विवाद के संदर्भ में कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी(भाजपा) देश के युवाओं का भविष्य मिटा रही है. इस क्रम में दावा किया कि मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ने के साथ लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंट दिया है.
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है।
सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय है। पहले तो भर्ती नहीं निकलती। भर्ती निकल जाए तो एग्जाम समय पर नहीं होते। एग्जाम हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं। और जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी… https://t.co/k7zD2TrDB4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 3, 2025
राहुल गांधी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है. साथ ही दावा किया कि सरकारी भर्ती में विफलता युवाओं क साथ बड़ा अन्याय है.
भर्ती निकलती नहीं, निकल भी जाये तो परीक्षा समय पर नहीं होती
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहले तो भर्ती निकलती नहीं, निकल भी जाये तो परीक्षा समय पर नहीं होती. कहा कि परीक्षा हो तो पेपर लीक करवा दिये जाते हैं. युवाओं द्वारा न्याय मांगे जाने पर उनकी आवाज बेरहमी से कुचल दी जाती है. अपने पोस्ट में हाल ही में उत्तर प्रदेश और बिहार की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा, मध्यप्रदेश में एमपीपीएससी में हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे 2 छात्रों को जेल में डाल दिया गया है. कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था.
राहुल गांधी ने कहा, छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं. किसी कीमत पर भाजपा को देश के युवाओं के हक की आवाज दबाने नहीं देंगे.मध्य प्रदेश के आंदोलनरत अभ्यर्थियों का दावा है कि एमपीपीएससी के 700 पदों की भर्ती निकालने के वादे के विपरीत महज 158 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों लोक सेवा परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाया था. हासांकि एमपीपीएससी ने जीतू पटवारी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था. है.
प्रशांत किशोर का गांधी मैदान में आमरण अनशन जारी
उधर बिहार लोक सेवा आयोग की 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा को रद्द किये जाने की मांग हो रही है. इसे लेकर जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का गांधी मैदान में आमरण अनशन जारी है. बता दें कि आज शुक्रवार को निर्दलीय सांसद(पूर्णिया) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना सचिवालय हाल्ट पर रेल पटरियों पर धरना दिया है.