Search

क्रांतिकारियों के सपने का भारत बनाने के लिए संकल्पित है भाजपा : डाॅ गोस्वामी

Chaibasa : चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय परिसर में पश्चिम सिंहभूम जिले के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया. इसके बाद वंदे मातरम् गीत के साथ सत्र प्रारंभ हुआ. जिलाध्यक्ष विपिन पूर्ति ने प्रशिक्षण शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा भारत को शक्तिशाली, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है और अंत्योदय हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् आजादी के आंदोलन का मूलमंत्र था, लेकिन वोट बैंक के तुष्टीकरण के तहत कांग्रेस ने वंदे मातरम् को भुला दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य को साकार कर रही है. प्रशिक्षण शिविर में शैलेंद्र सिंह द्वारा पिछले 7 वर्षों में अंत्योदय पहल विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CHAIBASA-BJP-TRENIG-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु

में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ
व्यक्तित्व विकास विषय पर एडवर्ड सोरेन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. 2014 के बाद आए युगांतकारी परिवर्तन विषय पर विनोद सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. भारत के वैश्विक परिदृश्य पर जेबी तुबिद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा पूरे प्रशिक्षण वर्ग के वर्ग अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम, गुरुचरण नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, दिनेश चंद्र नंदी, मनीष कुमार राम, सतीश पुरी, अमित जायसवाल, देव आनंद कुमार, मालती गिलुवा, दुर्गावती बोईपाई हेमंत केसरी, मंगल गिगुवा, भूषण पाट पिंगुवा, चंद्रमोहन तियू खेमकरण सावैंया समेत जिला के सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य और मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp