Search

मुजफ्फरपुर रैली में गरजे तमिलनाडु CM स्टालिन, कहा-BJP वोट चोरी कर सत्ता में है, आगामी चुनाव में जनता करेगी बाहर

Patna :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ दरभंगा से बाइक रैली निकालकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. 

 

आगामी विस चुनाव में भाजपा सत्ता से होगी बाहर 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी मुजफ्फरपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर संविधान, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के चुनावों को मजाक बना दिया है और वोट चोरी कर सत्ता में बनी हुई है. स्टालिन ने दावा किया कि जनता इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनावों में देगी और भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी. 

 

वोटर्स के नाम हटाना, आतंकवाद से भी खतरनाक

स्टालिन ने एसआईआर के तहत वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लोकतंत्र पर हमला बताया और इसे आतंकवाद से भी खतरनाक करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से कराए गए, तो इंडिया ब्लॉक की जीत तय है. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की हार होगी. 

 

 

तमिल भाषा का हिंदी में किया गया अनुवाद

स्टालिन ने रैली में तमिल भाषा में भाषण दिया, जिसका हिंदी में अनुवाद किया गया. हिंदी अनुवाद होने पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं. बता दें कि स्टालिन अपनी बहन और डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ बिहार पहुंचे थे. दोनों नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, तेजस्वी यादव और भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ चल रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल हुए.

 

बिहारियों का अपमान करने वालों को लालू परिवार का संरक्षण :  सम्राट चौधरी

इधर स्टालिन के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन लालू परिवार का समर्थन करने बिहार आए हैं. उनका परिवार हमेशा सनातन धर्म का विरोध करता रहा है. इससे स्पष्ट संदेश जाता है कि लालू परिवार उन लोगों को संरक्षण दे रहा है, जो बिहारियों का अपमान करते हैं. चौधरी ने इसे बिहार के सांस्कृतिक मूल्यों पर चोट बताया और कहा कि जनता इस तरह की राजनीति को माफ नहीं करेगी. 

 

वोट चोरी आती है, इसलिए शाह ने 40 साल राज करने का किया दावा 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुजफ्फरपुर में आयोजित 'मतदाता अधिकार यात्रा' के मंच से भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया.    

राहुल ने कहा कि कुछ समय पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भाजपा 40-50 साल तक राज करेगी. भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता. लेकिन अमित शाह को पता है, क्योंकि उन्हें वोट चोरी करना आता है.

 

 

गुजरात मॉडल असल में वोट चोरी का मॉडल है

गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनावों को प्रभावित करती है और मतदाताओं के वोट चुराकर सत्ता में बनी हुई है. राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा के बहुचर्चित गुजरात मॉडल को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि  गुजरात मॉडल असल में वोट चोरी का मॉडल है. भाजपा ने यहीं से लोगों के वोट चुराना शुरू किया.

 

मोदी-ट्रंप पर भी साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जाने को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दिया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp