Search

भाजपा देश में विषाक्त वातावरण बनाने की कर रही कोशिशः केशव महतो

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा देश में विषाक्त वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है और संविधान द्वारा आम नागरिकों को दिए गए अधिकारों पर चोट कर रही है. कहा कि 14 अप्रैल को झारखंड की राजधानी में मानव श्रृंखला बनाकर झारखंडी जनता को संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस उनके हक और संविधान में दिए अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है. संविधान रक्षा अभियान के तहत वर्षभर कार्यक्रम चलाए जाने हैं, जिसमें जनता को उनकी सच्चाइयों से अवगत कराना कांग्रेसजनों का कर्तव्य है. इसे भी पढ़ें -बड़े">https://lagatar.in/preparations-for-a-large-scale-reshuffle-from-acs-rank-to-dc-will-be-shifted-from-one-place-to-the-other/">बड़े

पैमाने में फेर-बदल की तैयारी, ACS रैंक से लेकर डीसी तक होंगे इधर से उधर

भाजपा की नीतियों का होगा विरोध

केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा की नीतियों का विरोध किया जाएगा. भाजपा आज आर्थिक रूप से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का अधिकार छीनकर शोषक पूंजीपति वर्गों के हाथ में थमाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. समाज को धर्मों या समुदायों में बंटने की जगह एकजुटता का परिचय देकर सांप्रदायिक शक्तियों को जवाब देने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें -महिला">https://lagatar.in/mahila-congress-called-decision-of-allahabad-high-court-shameful-rape-abuse-was-given-bell-considering-the-victim-also-responsible/">महिला

कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को शर्मनाक कहा, पीड़िता को भी जिम्मेवार मानते हुए रेप के आरोपी को दी थी बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp