Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासिचव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्ट ने मंगलवार को हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव को जीतने के लिए ये लोग जांच एजेंसियों को टूल्स की तरह प्रयोग कर रहे हैं. जेएमएम के केंद्रीय महासिचव ने कहा कि बीजेपी के राजनीतिक फेल्योर के कारण उन्हें जांच एजेंसियों का सहारा लेना पड़ रहा है. बीजेपी उन्हें अपना टूल कीट की तरह प्रयोग करना चाहती है. सुप्रियो ने कहा कि मैं जांच एजेंसी से पूछना चाहता हूं कि आप समय कैसे चुनते हैं और पात्र कहां से लाते हैं. अगर यही करना है तो इसका फल क्या है. आप जांच कर रहे हैं, उसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन उसका क्या नतीजा आ रहा है, इस बात को साफ करना चाहिए, पूछा कि क्यों सूत्रों के हवाले से चीजों को बाहर लाते हैं. सुप्रियो ने सुप्रीम कोर्ट के उस कथन का हवाला दिया.जिसमें कहा गया है कि ईडी की कार्रवाई पॉलिटिकल मंसूबे के तहत होती है.
इसे भी पढ़ें – अजयनाथ शाहदेव का हटिया विधानसभा में जारी है जनसंपर्क अभियान
ये लोग परिवारवाद पर कुछ नहीं बोल सकते हैं – सुप्रियो
सुप्रियो ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास आज कोई मुद्दा नहीं है. इतने समय के बाद साबित हो गया है कि ये लोग घुसपैठ पर नहीं बोल सकते हैं और ना ही परिवारवाद पर कुछ कह सकते हैं, कहा कि बार-बार पूछने के बाद भी केंद्र सरकार ये नहीं बता रही है कि घुसपैठ कहां से हुई है. कहा कि चुनाव के बीच एक भी सार्थक मुद्दा यह लोग नहीं ला पाये. सुप्रियो ने कहा, हमने कल सवाल उठाया था कि रिटर्निंग अफसर गढ़वा के हैं, ऊपर से आदेश का पालन करते हुए एक प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार किया गया. लेकिन हमारे प्रत्याशी का उसी मामले पर नामांकन रिजेक्ट किया गया. कहा कि आज बीजेपी के नेता अपनी भाषा की मर्यादा भी भूल गये हैं. जेएमएम नेता ने कहा कि आज दूसरे फेज का नामांकन पूरा हो गया. अब सुनने में आ रहा है कि हर दो दिन में यहां पीएम आयेंगे और फिलर के तौर पर गृहमंत्री आ रहे हैं, बंटेंगे तो कटेंगे कहने वाले नेता भी आ रहे हैं. यह भाषा लोकतंत्र के लिए सही नहीं, कहा कि इन सबके बीच बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व कहां है, समझ में नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें – सोनिया, राहुल,खरगे, पवन खेड़ा सहित कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक
Leave a Reply