Search

भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर देश को बांटने का कार्य कर रही है : अभिजीत राज

Bermo: युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज रविवार को गोमिया के साड़म ग्राम पहुंचे. उन्होंने साड़म में युवा कांग्रेस के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा धार्मिक उन्माद फैला कर देश को बांटने की काम कर रही है. कहा कि कांग्रेस पार्टी जाति धर्म की राजनीति नहीं करती है. बल्कि यहां सभी जाति व धर्म का सम्मान किया जाता है. वहीं भाजपा देश मे धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों को बाटने का कार्य‌ कर रही है जो राष्ट्रहित के लिये ठीक नहीं है. इसे भी पढ़ें-    योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह  
उन्होंने कहा कि झारंखड मे गठबंधन की सरकार ठीक चल रही है. भाजपा और आजसू पार्टी झारखंड के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारंखड सरकार स्थानीय नीति पर विचार विमर्श कर रही है. कार्यक्रम का संचालन गोमिया विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुर्शीद आलम ने किया. मौके पर जिला युवा अध्यक्ष रफिक असांरी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामकिसुन रविदास, गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज‌ पांडेय, जमील असांरी, आलमगीर आलम, मो यारीफ, अभय सिंन्हा, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष वारिस, आलम और शमशेर आलम सहित काफी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-    10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp