Search

BJP-JDU को बिहार व बिहारियों से कोई मतलब नहीं : तेजस्वी

Patna :    बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों में आरजेडी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सत्ताधारी दलों पर लगातार हमलावर है. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और जेडीयू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों को बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि इनको पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी, महंगाई और पलायन से कोई फर्क नहीं पड़ता. इन्हें केवल दिन-रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने में रुचि है. https://twitter.com/AHindinews/status/1924373249309212723

तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब वे एक बयान देते हैं, तो इनके नेता उनके खिलाफ चार बयान देते हैं."यह एक अजीब सा प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है. साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी घटनाक्रम की सही जानकारी नहीं होती. नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जितना अधिकारी बताते हैं, उन्हें उतना ही पता चलता है. इसे भी पढ़ें : जेएससीए">https://lagatar.in/cm-congratulates-the-newly-elected-office-bearers-of-jsca/">जेएससीए

के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सीएम ने दी बधाई
चिराग पासवान को लेकर जारी पोस्टर पर, जिसमें उन्हें बिहार का आगामी मुख्यमंत्री बताया गया है, तेजस्वी ने कहा कि यह उनका मामला है. वे जो चाहें करें, इस पर मुझे कोई टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. जनता दरबार के बारे में तेजस्वी ने कहा कि कई बार लोग अपनी शिकायत लेकर आते हैं, लेकिन उनका काम पूरा नहीं होता. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे तो अफसरशाही हैं. जब अधिकारी बोलेंगे, तब मुख्यमंत्री बैठेंगे और फिर पटना में दो-चार रोड पर घूम लेंगे. इसे भी पढ़ें : Cannes">https://lagatar.in/cannes-2025-nancy-tyagi-stole-the-show-wearing-her-own-designed-gown/">Cannes

2025: नैन्सी त्यागी ने खुद के डिज़ाइन किये गाउन पहन लूटी महफिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp