Patna : बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक पार्टियां अभी से इसकी तैयारियों में जुट गयी है. शाह के बयान, बिहार में अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जायेगा, इसका फैसला बीजेपी और जेडीयू की बैठक में लिया जायेगा, के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म था. कहा जा रहा था कि बीजेपी-जदयू में मनमुटाव चल रहा है. लेकिन जनता यूनाइडेट दल (जदयू) ने पोस्टर जारी कर सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. पार्टी ने पोस्टर जारी कर कहा है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए एकजुट है.
एनडीए मतलब
सशक्त भारत.. विकसित बिहार..
एनडीए मतलब विकास की गारंटी
एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी
एनडीए मतलब मजबूत इरादे
एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान#EkjutNDA #2025FirSeNitish #2025_फिर_से_नीतीश pic.twitter.com/4EuDSheeAo— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 24, 2024
पोस्टर अपलोड कर एनडीए का बताया मतलब
जदयू ने पोस्टर अपलोड कर एनडीए का मतलब भी बताया है. लिखा कि एनडीए मतलब…सशक्त भारत…विकसित बिहार…एनडीए मतलब…विकास की गारंटी…एनडीए मतलब…सुरक्षा की गारंटी…एनडीए मतलब…मजबूत इरादे… एनडीए मतलब…हर व्यक्ति का सम्मान. जारी पोस्टर में पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फोटो में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय भी हैं. यह पहली बार है जब मोदी और नीतीश की तस्वीर एक साथ है.
शाह के बयान के बाद एनडीए के नेतृत्व को लेकर उठने लगे थे सवाल
बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार में अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जायेगा, इसका फैसला बीजेपी और जेडीयू की बैठक में लिया जायेगा. शाह के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी थी. बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठने लगे थे. ऐसी चर्चाएं चल रही थी कि महाराष्ट्र वाली स्थिति बिहार में में होगी. कही बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह नीतीश कुमार की जगह किसी और को राज्य की कमान तो नहीं सौंप दी जायेगी. लेकिन जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्टर जारी कर यह क्लीयर कर दिया है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे और बिहार में एडीए एकजुट है.