Search

हर्ल प्रोजेक्ट में जख्मी कर्मियों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता धर्मजीत सिंह

Sindri : विगत सोमवार 10 जनवरी को हर्ल प्रोजेक्ट सिंदरी में कार्य के दौरान दुर्घटना में जख्मी बलियापुर के रघुनाथपुर निवासी आशीष मंडल एवं तमिलनाडु के माधवन से मिलने व हालचाल जानने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह धनबाद के द्वारका दास जालान अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दोनों मजदूरों का इलाज करने वाले चिकित्सकों से बातचीत कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. धर्मजीत सिंह ने पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया और भरसक मदद करने का भरोसा दिलाया. इधर दोनों मजदूरों के उच्च स्तरीय इलाज, उन्हें हर्ल प्रोजेक्ट में अस्थायी नियोजन देने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर विभन्न संगठन आंदोलन कर रहे हैं. विगत चार दिनों से हर्ल के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दे रखी है कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती, वे आंदोलन में डटे रहेंगे. जालान अस्पताल में भाजपा नेता के पहुंचने पर जख्मी मजदूरों के परिजनों ने भी संतोष व्यक्त किया है. इस मौके पर नयन आचार्य, कार्तिक मिश्रा, रंजीत मंडल, अनिल महतो, रोहित मंडल आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-people-robbed-the-banned-mangur-fish-after-the-truck-overturned/">निरसा

: ट्रक पलटने के बाद लोगों ने लूट ली प्रतिबंधित मांगुर मछली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp