न्यूज से कही.
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय">https://lagatar.in/congress-workers-showed-black-flag-to-union-minister-dharmendra-pradhan-get-entangled-with-policemen/18311/">केंद्रीय
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, पुलिसकर्मियों से उलझे
शर्म के मारे दुबक गए भाजपाई
शाहदेव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने इस मामले में झूठी सूचनाएं फैलाई. इस मामले पर भाजपा नेताओं ने भ्रम पैदा करने का काम किया. उन्होंने भाजपा पर `लाश पर राजनीति करने का आरोप लगाया` है. साथ ही कहा कि झारखंड पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है. अब मामला उजागर हो जाने के बाद भाजपाई शर्म के मारे दुबक गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. भाजपा पर हमलावार होते अजयनाथ शाहदेव ने आगे कहा कि अबतक भाजपा के कोई नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचे हैं.इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-farmers-rights-day-leaders-called-agriculture-law-a-black-law/18073/">कांग्रेस
का किसान अधिकार दिवस, नेताओं ने कृषि कानून को बताया काला कानून
महागठबंधन की सरकार में अपराधियों की खैर नहीं
अजय नाथ शाहदेव ने आगे कहा महागठबंधन की सरकार में अपराधियों की खैर नहीं है. अपराध करने के बाद कोई अपराधी पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाएगा. महागठबंधन सरकार प्रदेश में ईमानदारी से काम कर रही है. आम जनता को हक अधिकार और न्याय दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसे भी देखें-भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा है अलग
शाहदेव ने आगे कहा लाश पर राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं के चाल, चरित्र और चेहरा तीनों अलग है. भाजपा नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा भी सामने आया है. भाजपा नेता एक अबला महिला को यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देते हैं. और इस पूरे प्रकरण में भाजपा के शीर्ष नेता खामोश हैं. शाहदेव ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं में थोड़ी भी शर्म बची हो तो वे अपने ही पार्टी के नेताओं द्वारा अबला महिलाओं के यौन शोषण और जान से मारने की धमकी वाले प्रकरणों पर भी विचार व्यक्त करें.

Leave a Comment