Chakulia : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी को रेलवे की सहायक कंपनी दी राइट्स लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने डाॅ गोस्वामी को राइट्स लिमिटेड का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. रेलवे की इस प्रतिष्ठित कम्पनी के निदेशक मंडल की गुड़गांव स्थित राइट्स लिमिटेड के मुख्यालय में संपन्न डायरेक्टर बोर्ड की बैठक में डाॅ गोस्वामी गुरूवार को सम्मिलित हुए. कम्पनी के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक राहुल मित्तल ने पुष्प गुच्छ देकर डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी का स्वागत किया. डाॅ गोस्वामी ने राइट्स लिमिटेड का निदेशक बनाने के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं डॉ गोस्वामी को राइट्स लिमिटेड का निदेशक बनाए जाने से बहरागोड़ा और चाकुलिया के भाजपाइयों में हर्ष व्याप्त है. बहरागोड़ा विधानसभा के भाजपाइयों ने डॉक्टर गोस्वामी को बधाई दी है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]
रेलवे की सहायक कंपनी राइट्स लिमिटेड के निदेशक बनाए गए भाजपा नेता डाॅ गोस्वामी

Leave a Comment