Search

गयाजी से बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार ने भरा नामांकन, मोहन यादव रहे साथ

Gaya :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को गयाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.

 

कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गया जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे. नामांकन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रेम कुमार का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी गयाजी नगर सीट पर बीजेपी की जीत निश्चित है.

मोहन यादव बोले-फिर बनेगी एनडीए की सरकार

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गया की धरती पर एनडीए की एक बार फिर से जीत होगी. डॉ. प्रेम कुमार एक अनुभवी और लोकप्रिय नेता हैं. आज उनका नामांकन कराया गया है. कहा कि मैं बाबा महाकाल की नगरी से प्रेम जी का समर्थन करने आया हूं और उनकी जीत की कामना करता हूं. 

#WATCH गयाजी(बिहार): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "NDA की फिर सरकार बने। प्रेम कुमार फिर से गया से भाजपा प्रत्याशी बने हैं। आज प्रेम कुमार का नामांकन दाखिल कराया है। मेरी तरफ से प्रेम कुमार को बधाई।" pic.twitter.com/kkBURDjN1r

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025

 

बेलागंज सीट पर भी मुकाबला रोचक

इसके अलावा बेलागंज विधानसभा सीट से राजद के विश्वनाथ सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जेडीयू की मनोरमा देवी ने भी नामांकन दाखिल किया. विश्वनाथ यादव ने कहा कि पिछले उपचुनाव से हमने बहुत कुछ सीखा है. इस बार जनता हमें चौंकाने वाला समर्थन देगी.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp