Panki : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व जिला पार्षद नमिता देवी उर्फ लवली गुप्ता ने पांकी बाजार अंतर्गत जेडी कॉम्प्लेक्स में भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर फीता काटकर शुभारंभ किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए लवली गुप्ता ने कहा कि पांकीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसको लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है. पांकी में एक भी अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं होने के कारण यहां के लोगों को जांच के लिए मेदनीनगर जाना पड़ता था. अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलने के बाद लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने संचालक से कहा कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेंटर का संचालन करें.
पलामू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौके पर मुखिया प्रेम प्रसाद, उपमुखिया अनारिक राम, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह, महामंत्री श्यामनंदन ओझा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र प्रसाद, समाजसेवी अखिलेश ठाकुर, गोविंद प्रसाद, चंदन गुप्ता, सुमित सिन्हा, शुभम गुप्ता, रवि गुप्ता, जेडी माली, गिरधारी माली सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू : स्कूल की संयोजिका ने खाया जहर, हालत नाजुक, मुखिया पर लगा प्रताड़ना का आरोप