Search

BJP नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड : मुख्य आरोपी मनोज मुंडा को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ranchi : भारतीय जनता पाटी एससी मोर्चा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा हत्याकांड के मुख्य आरोपी एक लाख रुपये का इनामी मनोज मुंडा को राची सिविल कोर्ट से रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण मनोज मुंडा सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंचा हुआ था, लेकिन रांची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया है. जीतराम मुंडा की हत्या पिछले महीने रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में हुई थी. जिसके बाद से ही इस हत्याकांड का प्रमुख अभियुक्त मनोज मुंडा फरार चल रहा था .अपनी गिरफ्तारी से पहले मीडिया से बातचीत में मनोज मुंडा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आपसी रंजिश के कारण पुलिस उसे परेशान कर रही है. इसे भी पढ़ें - 15वें">https://lagatar.in/workers-are-not-getting-wages-in-the-construction-of-guard-wall-being-made-from-the-15th-finance-item-the-workers-are-upset/">15वें

वित्त मद से बन रहे गार्डवाल निर्माण में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, मजदूर परेशान
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/giraftar-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

रांची पुलिस ने एक लाख रूपया इनाम की थी घोषणा

22 सितंबर की शाम ओरमांझी थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोज मुंडा फरार चल रहा था. रांची पुलिस ने मनोज मुंडा की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. जीतराम मुंडा की हत्या की सुपारी मनोज मुंडा ने यूपी के शूटर डब्लू यादव को दी थी. इस मामले में एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते बीते 28 सितंबर को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से डब्लू यादव और रांची से कार्तिक मुंडा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बाइक, एक कार समेत कई अन्य सामान बरामद किये थे. शूटर डब्ल्यू यादव साल 2015 के दौरान बनारस में एक छात्र नेता की हत्या के आरोप में जेल गया था. पांच साल जेल में रहने के बाद वह बाहर आया था. इसे भी पढ़ें - आतंकवादियों">https://lagatar.in/bloody-game-of-terrorists-continues-today-two-teachers-were-killed-in-srinagar/">आतंकवादियों

का खूनी खेल जारी, आज श्रीनगर में दो शिक्षकों की हत्या कर दी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp