Simdega : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों में मन की बात सुनी. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने मन की बात सुनने के बाद चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार 15 अगस्त के दौरान देश ने सबका प्रयास का समर्थ देखा. सभी देशवासियों के प्रयास से हर घर तिरंगा अभियान को हर मन तिरंगा अभियान बना दिया. इस दौरान कई रिकॉर्ड बने. देशवासियों ने करोड़ों की संख्या में तिरंगा खरीदे. डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिस के जरिए करीब डेढ़ करोड़ तिरंगे बेचे गए. इससे हमारे कामगारों, बुनकरों और खासकर महिला समूहों को करोड़ों रुपये की आय हुई. पूर्व मंत्री व एचपीसीएल के स्वतंत्र निदेशक विमला प्रधान ने मन की बात पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान मिशन की तारीफ की और कहा कि इस उपलब्धि के बारे में जितनी बात की जाए वह कम है. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के अमनप्रीत सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि बायोगैस की दो प्लांट लगाकर अमनप्रीत डेरी फार्म चला रहे हैं. जिससे बिजली की 70% की बचत कर रहे हैं, यह देश के लिए अनुकरणीय है. मन की बात की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि मां की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान 3 की उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि देश आज गौरवान्वित है. चंद्रयान-3 की सफलता में हमारे वैज्ञानिकों के साथ-साथ अलग-अलग सेक्टर की भी भूमिका रही है. सबके प्रयास से सफलता मिली है.
सिमडेगा झामुमो कमेटी के सदस्य डुमरी हुए रवाना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/4-54.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> झामुमो जिला कमेटी सिमडेगा के सदस्य और पदाधिकारी डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में प्रसार-प्रचार करेंगे. रविवार को सिमडेगा के सदस्य और पदाधिकारी डुमरी विधानसभा के लिए रवाना हुए. जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि हम अपने पार्टी स्तर से डुमरी में होने वाले उपचुनाव में जाकर डोर टू डोर कैंपेन करेंगे और बेबी देवी को जीतने का काम करेंगे. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना के साथ जिला सचिव सफीक खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग, जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, जिला संगठन सचिव कल्याण एरिक मिंज, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव डांग उपस्थित थे.
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक घायल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/5-43.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र स्थित बोलबा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के समय ही वहां से गुजर रहे झापा नेता संदेश एक्का ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि घायल कुसुमबेड़ा निवासी अजीत केरकेट्टा स्कूटी से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस घटना के संबंध में जानकारी लेकर दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-dilapidated-roof-of-urdu-middle-school-collapsed-five-students-injured/">लातेहार
: क्लास में बैठे से 80 छात्र, अचानक भर भराकर गिरी छत, 5 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment