Search

पलामू में बीजेपी नेता की गुंडई, दुकानदार को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज

Palamu: जिले के बीजेपी नेता संतोष सिंह की दबंगई का एक नजारा आज देखने को मिला है. जिसमें वे एक कंप्यूटर व्यवसाई की पीटाई करते दिख रहे हैं. दरअसल मारपीट के इस घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें बीजेपी नेता संतोष सिंह दुकानदार के साथ मारपीट करते दिख सकते हैं. तस्वीर में दिख रहे संतोष सिंह हैदरनगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख व झारखंड भाजपा कार्य समिति के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि 5 से 10 की संख्या में नेताजी के साथ पहुंचे लोगों ने दुकानदार राहुल सोनी को जमकर पीटा है. इतना ही नहीं मारपीट करनेवाले लोगों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://english.lagatar.in/palamu-pooja-brick-kiln-workers-assaulted-for-extortion-allegations-on-jjmp-organization-arms-recovered/48629/">पलामू:

रंगदारी को लेकर पूजा ईंट भट्ठा के मजदूरों से मारपीट, JJMP संगठन पर आरोप, हथियार बरामद

पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस

बीजेपी नेता संतोष सिंह और उनके गुर्गों की पिटाई से घायल हुए दुकानदार राहुल सोनी को हुसैनाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद अभियुक्त राहुल सोनी के द्वारा हैदरनगर थाना में संतोष सिंह के खिलाफ केस  दर्ज कराया गया है. हालांकि घटना का CCTV फुटेज मौजूद है, लेकिन पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-12-april-madhupur-by-election-leaders-with-bad-record-campaigning-with-tongues-51-jawans-of-jharkhand-police-corona-infected-looting-of-rs-1-25-crore-from-businessman-in-ranchi-re/48947/">दोपहर

न्यूज डायरी।। 12 अप्रैल।। मधुपुर उपचुनाव, जुबान संभाल कर प्रचार कर रहे खराब रिकॉर्ड वाले नेता।।आज भी मुश्किल है गैस आधारित शवदाह गृह के ठीक होने की उम्मीद, मशीन का 6 बर्नर खराब, रिपेयरिंग जारी।। झारखंड पुलिस के 51 जवान कोरोना संक्रमित।।रांची में व्यवसायी से 1.25 करोड़ रुपये की लूट।। पढ़ें कोरोना से मौत और अंतिम संस्कार में देर पर झारखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी।।जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत।। इसके अलावा झारखंड और देश की कई बड़ी खबरें।।

Follow us on WhatsApp