alt="" width="1280" height="854" />
पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ आम दिनों से ज्यादा रही
पदाधिकारियों की नजरें मोबाइल और टीवी पर जमी थी. कब राजभवन में आया इलेक्शन कमीशन का सीलबंद लिफाफा खुलेगा और सरकार की किस्मत का फैसला होगा. अगर सीएम की विधायकी जाती है, तब भाजपा की रणनीति क्या होगी. ऐसी तमाम संभावनाओं पर पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में चर्चा होती रही. हालांकि गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ आम दिनों से ज्यादा रही. कार्यकर्ताओं में जानने की उत्सुकता थी कि आखिर सरकार का क्या होगा. मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा सुबह से शाम तक भाजपा कार्यालय में लगा रहा. इसे भी पढ़ें- 6th">https://lagatar.in/on-6th-jpsc-sc-said-the-rules-were-made-by-the-government-and-jpsc-it-was-not-the-fault-of-the-applicants-read-the-full-order/">6thJPSC पर SC ने कहा- नियम सरकार और JPSC ने बनाये थे, प्रार्थियों की गलती नहीं थी, पढ़ें पूरा आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment