के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने इस सम्बन्ध में बताया कि एक प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप कुमार के साथ मृतका का प्रेम-प्रसंग था. प्रदीप शादीशुदा था और मृतका शादी का दवाब बना रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि एक अन्य प्राथमिकी अभियुक्त सूरज सोनी इस सम्बन्ध में प्रदीप की सहायता करता था. जांच के दौरान घटना से एक दिन पूर्व देर रात तक मृतका से अभियुक्तों की बातचीत का रिकॉर्ड मिला है. दोनों अभियुक्त पांकी थाना क्षेत्र के बूढ़ाबार गांव के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-inaugurated-the-model-vaccination-center-built-in-school/86264/">रामगढ़में बनाये गए मॉडल टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
शादी का दबाव बनाये जाने पर हुई घटना
आपको बता दें कि मृतका द्वारा शादी का दबाव बनाये जाने पर यह घटना हुई है. हालांकि मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस ने प्रदीप के पास से एक मोबाइल सेट, मृतका के घर से एक मोबाइल सेट और मृतका का फांसी लगा दुपट्टा बरामद किया है. मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के आरोप में प्रदीप कुमार, अर्जुन सिंह, श्रीकांत प्रजापति, रंजीत सिंह, विकास सिंह, लल्लू सिंह और सूरज सोनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. [caption id="attachment_86407" align="aligncenter" width="600"]alt="हत्याकांड का पर्दाफाश" width="600" height="400" /> हत्याकांड का पर्दाफाश[/caption] इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/outrage-potter-society-over-death-girl-palamu-demand-action/85574/">पलामू
में युवती की मौत पर कुम्हार समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment