नियुक्ति नियमावली के नये प्रावधान से आदिवासियों-मूलवासियों के सपने तोड़ रही सरकार : भाजपा
दीपक प्रकाश ने दी बधाई
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने पर डॉ रविंद्र राय और रविनाथ किशोर को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड के दो वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी है. इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पूरी उम्मीद है पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उस पर वे पूरा खरा उतरेंगे. इसे भी पढ़ें- 79">https://lagatar.in/79-year-old-shashi-devi-still-deprived-of-ration-card-reprimands-dealers-and-government-employees-for-asking/">79साल की बुजुर्ग शशि देवी अब तक राशन कार्ड से वंचित, पूछने पर फटकार लगाते हैं डीलर और सरकारी कर्मी
Leave a Comment