Search

बीजेपी नेता रविंद्र राय हुडको, रविनाथ किशोर नाल्को के स्वतंत्र निदेशक बने

Ranchi: बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ रविंद्र राय को हुडको का स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है. वहीं बीजेपी नेता रविनाथ किशोर को नाल्को का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हुडको) में नॉन ऑफिसियल स्वतंत्र निदेशक बने डॉ रविंद्र राय बीजेपी के सांसद और विधायक रह चुके हैं. डॉ रविन्द्र राय का इससे पहले इमरजेंसी पीरियड में आरएसएस से जुड़े थे. 1977 में अभाविप, 1984 में बीजेपी युवा मोर्चा, 1988 में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, इसके बाद विधायक, सांसाद व प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी संभाली. वहीं रविनाथ किशोर भी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हैं. इसे भी पढ़ें- शिक्षक">https://lagatar.in/government-is-breaking-the-dreams-of-tribals-and-indigenous-people-with-the-new-provision-of-teacher-appointment-rules-bjp/">शिक्षक

नियुक्ति नियमावली के नये प्रावधान से आदिवासियों-मूलवासियों के सपने तोड़ रही सरकार : भाजपा

दीपक प्रकाश ने दी बधाई

झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वतंत्र निदेशक बनाये जाने पर डॉ रविंद्र राय और रविनाथ किशोर को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड के दो वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी है. इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं और आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पूरी उम्मीद है पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उस पर वे पूरा खरा उतरेंगे. इसे भी पढ़ें- 79">https://lagatar.in/79-year-old-shashi-devi-still-deprived-of-ration-card-reprimands-dealers-and-government-employees-for-asking/">79

साल की बुजुर्ग शशि देवी अब तक राशन कार्ड से वंचित, पूछने पर फटकार लगाते हैं डीलर और सरकारी कर्मी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp