21 फीट की प्रतिमा हटाने आए एडीएम को भाजपा नेताओं ने लौटाया, डीसी ने कहा-एफआईआर होगा

Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा के सामने स्थित रॉकी मैदान में बन रही दुर्गा मां की 21 फीट ऊंची प्रतिमा को हटाने पहुंचे एडीएम नंद किशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार तथा पूरी टीम को वापस लौटा दिया गया. राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार पूजा पंडालों में प्रतिमा की ऊंचाई केवल 5 फीट तक ही होनी चाहिए, लेकिन आंनद आश्रम श्री दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से बनाई जा रही प्रतिमा 21 फीट की है. इस बात की खबर जिला प्रशासन को शनिवार को हुई दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक में हुई. जिसके बाद एडीएम के आदेश के बाद प्रतिमा निर्माण का कार्य रोक दिया गया. प्रतिमा हटाने के लिए समिति को 24 घंटे का समय दिया गया था. समय अवधि पार होने के बाद भी प्रतिमा नहीं हटाए जाने पर खुद एडीएम ने पहुंचकर तिरपाल से घेरी मां की प्रतिमा के तिरपाल को हटाना शुरू कर दिया. तीन तरफ से तिरपाल को हटा दिया गया है. केवल ऊपर और पीछे की ओर तिरपाल लगा हुआ है. इस दौरान प्रतिमा का बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता जिला महामंत्री राकेश सिंह व अन्य ने प्रशासन को बीच का रास्ता निकालने की बात कहते हुए अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध किया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी वापस लौट गए. दूसरी ओर वहीं, डीसी सूरज कुमार ने मामले की जानकारी होने के बाद कहा कि एडीएम इस मामले में पूजा कमिटी पर मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया करेंगे.
Leave a Comment