Search

बीजेपी नेताओं ने उपचुनाव की तैयारी में शुरू की  जुमलेबाजी- रामेश्‍वर उरांव

Ranchi:  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी नेताओं के उस बयान को जुमला बताया है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा दुमका और बेरमो में यह प्रचारित किया जा रहा है कि दोनों सीटों पर जीत से राज्य में सत्ता परिवर्त्तन हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के सभी नेताओं को उनके शीर्ष नेतृत्‍व की ही तरह जुमला कहने की आदत हैं.इसलिए उपचुनाव के पहले ही बीजेपी नेताओं ने जुमलेबाजी की तैयार शुरू कर दी है.

सरकार को अस्थिर करने का होता है प्रयास

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी नेता हमेशा ही सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचते रहते हैं. इससे पहले भी चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के बावजूद गोवा, मध्य प्रदेश, कनार्टक और बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हथियाने का काम कर चुकी है.

कांग्रेस-झामुमो और राजद गठबंधन एकजुट

राज्य में कांग्रेस-झामुमो और राजद गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. बीजेपी के नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत के अनादर की बात को पार्टी की घोषणा पत्र में ही शामिल कर लें. उन्हें अपने घोषणा पत्र में ही यह विषय भी शामिल कर लेना चाहिए कि चुनाव में बहुमत भले ही किसी को मिले.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp