Ranchi: भाजपा विधायक दल की बैठक आठ दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में होगी. नौ दिसंबर से शुरू हो रहे विशेष सत्र को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बताते चलें कि हेमंत मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है. मंत्रियों के बीच विभागों का भी बंटवारा हो चुका है. विपक्ष इस बार भी सीजीएल और घुसपैठ का मुद्दा सदन में रखेगा.
विशेष सत्र के पहले पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 10 दिसंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा. 11 दिसंबर को दिन के 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
[wpse_comments_template]