कोरोना काल में RPF ने निःस्वार्थ भाव से निभाया है कर्तव्य- आरती कुजूर
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि विश्व भर मे कोरोना की दूसरी लहर से लोग काफी परेशान हुए, ऐसे में कोरोना काल में बहुत से लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगो की सेवा की है. इसमें रांची रेलवे पुलिस फोर्स का भी अहम योगदान रहा है. रेलवे पुलिस के जवानों ने न सिर्फ कोरोना से बचाव, बल्कि मानव तस्करी जैसी गैरकानूनी काम को रोकने में भी अहम भूमिका निभाते हुए कई जिंदगियां बचाई है.जवानों ने दिया रक्षा का वचन
रक्षा सूत्र बंधवाने वाले जवानों ने वचन दिया कि वे पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करेंगे. बहनों और जरूरतमंदों की रक्षा करेंगे और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए पूरी ताकत लगायेंगे. कार्यक्रम में मंजूलता दुबे, पिंकी खोया, सुचिता सिंह, बबीता वर्मा, सोनी हेमरोम, आरपीएफ पदाधिकारी सुमन कुमार झा, जय प्रकाश महतो सहित सभी जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जुबिली">https://lagatar.in/jubilee-park-rasta-controversy-bhajamo-opens-front-against-bjp-president-says-statement-in-political-vendetta-at-raghubars-behest/143230/">जुबिलीपार्क रास्ता विवाद: भाजमो ने भाजपा जिलाध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोला, कहा-रघुवर के इशारे पर राजनितिक प्रतिशोध में दिया बयान [wpse_comments_template]
Leave a Comment