Ranchi: असम के सीएम सह भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा का मेनीफेस्टो (घोषणा पत्र) फाइनल हो चुका है. तीन अक्तूबर को इसे जारी किया जाएगा. इस घोषणा पत्र को 30 सितंबर यानि सोमवार को हुए मैराथन बैठक में अंतिम रूप दिया गया. वे मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
जेएसएससी-सीजीएल के पांच अभ्यर्थी पीएम से मिलेंगे
हिमंता ने कहा कि प्रधान मंत्री दो अक्तूबर को झारखंड आ रहे हैं. वे हजारीबाग में परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. पीएम से जेएसएससी-सीजीएल के पांच अभ्यर्थियों की मुलाकात भी हो सकती है. ये अभ्यर्थी पीएम के समक्ष परीक्षा के पूरे प्रकरण को रखेंगे. बताते चलें कि भाजपा नें पेपर लीक मामले को भी अहम मुद्दा बनाया है. उन्होंने बताया कि पीएम कई आदिवासी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें – नियुक्ति पर सेवा के दौरान आपत्ति नहीं की गई तो रिटायरमेंट के बाद भी नहीं उठाई जा सकती- हाईकोर्ट
Leave a Reply