Lagatar Desk : भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के रूप में नये भाजपा अध्यक्ष के फरवरी के अंत तक चुने जाने की संभावना है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह जानकारी एक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी ने दी है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में चल रहे संगठनात्मक चुनावों का काम जनवरी तक चलेगा. पार्टी अपने आधे से अधिक राज्य इकाइयों में मतदान प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है. इसके बाद नये अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
STORY | BJP likely to get new president in February
READ: https://t.co/6n22sPMraB pic.twitter.com/uKWCowMtJ5
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2024
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा लंबे समय से भाजपा के अध्यक्ष हैं. पार्टी ने अब तक उन्हें दो बार एक्सटेंशन दिया है. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. संगठन में लंबे समय से इस बात की मांग की जा रही है कि भाजपा के नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.