Search

झूठ, भ्रम और धार्मिक ध्रुवीकरण के सहारे जनता को गुमराह कर रही BJP: विनोद

Ranchi: झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा झूठ, भ्रम और धार्मिक ध्रुवीकरण के सहारे जनता को गुमराह करने में लगी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सबकी सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, किसी एक धर्म विशेष के लिए नहीं.

 

पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने-बाने को सबसे अधिक नुकसान भाजपा की राजनीति ने पहुँचाया है. उनका कहना था कि भाजपा हर मुद्दे में धर्म और नफरत का रंग भरने की कोशिश करती है.

 

वह कहते हैं कि सिमडेगा में चर्च की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक बैठक केवल कानूनी और शांति-सुव्यवस्था से संबंधित थी, न कि किसी धर्म विशेष के पक्ष में. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस कथन को दोहराया कि एकता राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार है, जिसे न तो विभाजित किया जा सकता है और न ही दबाया जा सकता है.

 

पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व झारखंड में धार्मिक सद्भाव और विभिन्न धर्मों के बीच सम्मान, सहनशीलता और शांति बनाए रखने का उदाहरण है. इस ताकत के सामने भाजपा की राजनीति असफल रही है. उन्होंने याद दिलाया कि झारखंड की जनता ने लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन को प्रचंड बहुमत से चुना.

 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या क्षेत्र से हों. भाजपा को यह खटकता है कि सरकार सामाजिक सौहार्द और विकास की दिशा में काम कर रही है.

 

पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार ने हमेशा सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की है और किसी तनाव की स्थिति में प्रशासन ने तुरंत शांति स्थापित की. उन्होंने सवाल किया कि मरांडी जी के शासनकाल में कितने धार्मिक स्थल सुरक्षित थे और कितनी घटनाओं में दोषियों पर कार्रवाई हुई.

 

अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती विविधता में एकता की प्रतीक है और हेमंत सरकार लोगों की अस्मिता और अधिकार की रक्षा के लिए संकल्पित है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp