की न्यूज डायरी।15 दिसंबर।JPSC पर बवाल जारी।मेडिकल कॉलेज एडमिशन बाधा खत्म।विधानसभा सत्र कल से। क्या बोल गये स्वामी।बिहार के अलावा कई वीडियो।
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
आंदोलनरत अभ्यर्थियों की मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC की पीटी परीक्षा रद्द की जाये. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाये. अभ्यर्थियों का कहना है कि जेपीएससी की पीटी के रिजल्ट में बहुत गड़बड़ी की गई है. परीक्षाफल उम्मीद से विपरीत है. साहेबगंज, लातेहार, लोहरदगा और हजारीबाग जिला के एक ही सेंटर से बेंचवार क्रमवार बैठे अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. जेपीएससी की ओर से आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे गए थे. इन सबके बावजूद अब तक का सबसे हाई कटऑफ गया. इसे भी पढ़ें-बीएनएमएच">https://lagatar.in/bnmh-made-a-record-by-performing-3000-heart-surgeries-in-12-years-many-foreigners-also-reached-for-treatment/">बीएनएमएचने 12 वर्षों में 3000 हार्ट सर्जरी कर रिकार्ड बनाया, कई विदेशी भी पहुंचे इलाज कराने [wpse_comments_template]
Leave a Comment