Search

बंगाल में जैसे ममता कांग्रेस को खा गईं, वैसे ही झारखंड में JMM कांग्रेस को खा जाएगा- भानु

Ranchi: बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में कहा कि जैसे ममता बनर्जी बंगाल में कांग्रेस को खा गईं, वैसे ही झामुमो यहां कांग्रेस को खा जाएगा. भानु ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ममता बनर्जी की राह पर चल रहे हैं. जैसे ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को खा लिया उसी तरह से झारखंड में झामुमो कांग्रेस को खा जाएगा. जिस तरह बंगाल में राजनीतिक हत्या हो रही है उसी तरह से झारखंड में भी राजनीतिक हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हत्या किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-party-reached-ssp-office-to-plead-for-security-in-jugsalai-dj-controversy/">जमशेदपुर

: जुगसलाई डीजे विवाद में सुरक्षा की गुहार लगाने एक पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचा

नीरज सिंह हत्याकांड को क्यों भूल रही बीजेपी- पूर्णिमा

उन्होंने जमशेदपुर, रांची सहित कई अन्य जिलों में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल की तरह झारखंड में भी राजनीतिक हत्या हो रहा है. सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि तबरेज अंसारी मामले में सत्ता पक्ष के लोगों ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी है, लेकिन आज रूपेश पांडेय की हत्या हुई तो मॉब लिंचिंग कहां गया. चाईबासा में अलग देश की मांग को लेकर बवाल हो रहा है. यह इसलिए हुआ कि सरकार बनते ही पत्थलगड़ी का केस वापस लिया गया. सत्ता में बैठे लोगों ने ऐसे लोगों का मन बढ़ाया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने 2017 में हुए अपने पति नीरज सिंह की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि जब राजनीतिक हत्या की बात हो रही है तो बीजेपी को उस हत्याकांड को भी याद रखना चाहिए.

झारखंड में सिर्फ अपराधी और सरकार सुरक्षित : भानु

भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस राज्य में न जज सुरक्षित हैं, न वकील सुरक्षित है, न पुलिस सुरक्षित है, न महिला सुरक्षित है, न पत्रकार सुरक्षित हैं. सुरक्षित है तो सिर्फ अपराधी और सरकार. भानु ने आगे कहा कि राज्य में जज उत्तम आनंद की हत्या होती है, पुलिस पदाधिकारी रूपा तिर्की और लालजी यादव की हत्या होती है. पत्रकार बैजनाथ महतो की हत्या होती है. लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती. अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री आवास से 200 गज की दूरी पर हत्या होती है. राजभवन की दीवार पर नक्सली पोस्टर चिपकाते हैं, कोई कार्रवाई नहीं होती. इसे भी पढ़ें-मॉब">https://lagatar.in/uproar-in-the-house-over-mob-lynching-law-sudivya-said-bjp-leaders-do-not-want-the-culprits-to-be-punished-under-the-law/">मॉब

लिंचिंग कानून को लेकर सदन में हंगामा, सुदिव्य ने कहा- भाजपा नेता नहीं चाहते दोषियों को कानून के तहत सजा मिले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp