Ranchi : विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सोमवार को विपक्षी विधायकों की ओर से हंगामा किया गया. नियोजन नीति को लेकर विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया और जय श्री राम का नारा भी लगाया. वहीं भाजपा के विधायक आज सदन में प्रदर्शन करने के लिए गमछा लपेट कर आए थे. इस पर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि बीजेपी वालों को कम से कम ढंग का गमछा लेकर आना चाहिए था. वह राम नाम सत्य वाला गमछा लेकर सदन पहुंचे थे. आपको पता है कि इस गमछे का उपयोग कब होता है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/see-photo-video-of-the-performance-of-bjp-mlas-outside-the-house-on-the-second-day-of-jharkhand-assembly/">झारखंड
विधानसभा के दूसरे दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन का देखें फोटो, वीडियो विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक ने कहा है कि यह लोग बेमतलब की बातों को तूल दे रहे हैं, नमाज पढ़ने वाले कमरे का मतलब है एक पाक जगह ना की मस्जिद. इरफान ने कहा कि संसद और बिहार विधानसभा में भी नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था. साथ ही रफान ने कहा कि भाजपा बाबूलाल मरांडी को यूज कर रही है. बाबूलाल मरांडी आज बीजेपी के साथ खड़े हैं, लेकिन पहले वे कंघी से चुनाव जीते थे. आज वे कमल में आ गए हैं. इरफान यहीं नहीं रीके और कह डाला कि पहले बाबूलाल कमल से चुनाव जीतें, फिर खुद को भाजपाई होने का दावा करें. https://www.youtube.com/watch?v=kJHzQTOfG1I
इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-the-assembly-bjp-mlas-reached-the-well-raised-slogans-of-jai-shri-ram-and-har-har-mahadev-protesting-against-the-planning-policy/">विधानसभा
का मानसून सत्र : वेल में पहुंचे BJP विधायक, जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे लगाये, नियोजन नीति का विरोध [wpse_comments_template]
राम नाम सत्य वाला गमछा पहन कर विधानसभा आ गए BJP MLA : इरफान अंसारी

Leave a Comment