Search

बिहारः आइसोलेशन वार्ड की हालत देख भाजपा विधायक को आया गुस्सा, पदाधिकारियों की ली क्लास

Munger: भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने मुंगेर में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान पूरबसराय स्थित जीएनएम स्कूल आइसोलेशन वार्ड की गंदगी और अव्यवस्था देख वो भड़क गए. उसी वक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उन्होंने जमकर क्लास ली. विधायक ने नाराजगी जताते हुए आइसोलेशन वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई करने का निर्देश दिया.

विधायक ने डीएम से की बात

विधायक ने मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त से भी बात की. साथ ही मुंगेर की डीएम रचना पाटिल से भी बात की. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में कर्मियों की कमी है. जिसके कारण यहां पूरी तरह साफ-सफाई नहीं हो पा रही है. भाजपा विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज में आ रही परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे बात

आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने को लेकर जिला प्रशासन से बातचीत कर प्रशासनिक स्तर पर समाधान निकालने की बात कही. विधायक ने कहा कि "आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को हो रही असुविधा की लगातार मिल रही सूचना के बाद उनके द्वारा बुधवार को GNM आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान यहां मरीजों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली गई." विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि 130 बेड वाले इस आइसोलेशन वार्ड को आधुनिक बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp