Search

बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल का निलंबन वापस, स्पीकर ने अंदर लाने का दिया निर्देश

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन एक बार फिर 2:13 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की गई. स्पीकर ने बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल का निलंबन वापस ले लिया. जिसके बाद उन्हें सदन में अंदर लाने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/the-servant-assistant-of-anganwadi-centers-of-jharkhand-is-not-a-government-employee-only-an-employee-working-on-honorarium/">झारखंड

के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका सरकारी नहीं, केवल मानदेय पर कार्यरत कर्मचारी है, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने निलंबन वापस लेने का किया था आग्रह 

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने स्पीकर से किया आग्रह किया कि सदन से निलंबित किये BJP विधायक मनीष जायसवाल को वापस लिया जाये, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें सदन में वापस लाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें -लोबिन">https://lagatar.in/lobin-hembram-surrounded-his-own-government-said-shibu-kept-fighting-for-prohibition-it-is-shameful-if-hemant-government-sells-liquor/">लोबिन

हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- शिबू शराबबंदी के लिए लड़ते रहे, हेमंत सरकार शराब बेचेगी तो शर्मनाक है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp