Search

भाजपा विधायक नारायण दास ने निशिकांत के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा-उनके गुर्गें...

कहा- दुबे के गुर्गों ने अभद्र व्यवहार किया, गाली-गलौज और मारपीट की Ranchi :  भाजपा विधायक नारायण दास ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि निशिकांत के गुर्गों ने जो हरकत की है, उसकी जितनी निंदा हो, कम है. दरअसल सोमवार को देवघर में राजमहल व दुमका सीटों पर हार को लेकर समीक्षा बैठक हो रही थी. आरोप है कि बैठक के दौरान ही निशिकांत दुबे के समर्थकों ने विधायक नारायण दास के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. गालियां भी दीं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की. इसके बाद दास ने चुनौती देते हुए कहा कि सांसद कोई प्रमाण दिखाएं, कोई ऑडियो-वीडियो लाएं, जिसमें उन्होंने किसी को सांसद निशिकांत को वोट देने से मना किया हो.

निशिकांत के आचरण पर सुधि ले केंद्रीय नेतृत्व

नारायण दास ने कहा कि मैं बाइ बर्थ भाजपाई हूं. आयातित नहीं हूं. 2009 में जब निशिकांत चुनाव लड़ने आये, तो देवघर में पार्टी का कार्यालय तक नहीं था. उन्हें कोई जानता तक नहीं था. उनकी जीत के लिए उन्होंने उनका जूता तक उठाया है. अब वे कहते हैं कि पार्टी संगठन से उनको मतलब नहीं. संगठन ने उन्हें नहीं जिताया. वे महागामा के अशोक कुमार, गोड्डा विधायक अमित मंडल वगैरह के पक्ष में भी नहीं रहते. ऐसे नेता के इस आचरण को लेकर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को सुध लेना चाहिए. उनके गुर्गों ने जो हरकत की है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है. समीक्षा बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय देवघर में पार्टी के स्थानीय नेताओं भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp