के बाहर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, सीएम पर लगाया कोयला चोरी करवाने का आरोप
सदन से सड़क तक आवाज करेगी बुलंद
बता दें कि इसे पहले सदन के बाहर इन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों ने धरना दिया था. भाजपा विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर बैठ कर कोयला, पत्थर, बालू लूटनेवाली सरकार होश में आओ के नारे लगाये. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य में लगातार सरकार के सह पर कोयला, पत्थर और बालू को लूटवाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीबों को बालू नहीं मिल रहा है. उन्होनें कहा कि भाजपा इस मामले को लेकर सदन से सड़क तक आवाज बुलंद करते रहेगी. इसे भी पढ़ें -बीएसएल">https://lagatar.in/two-day-strike-in-bsl-from-march-28-workers-campaign-will-run-in-the-plant-from-today-to-march-27/">बीएसएलमें 28 मार्च से दो दिवसीय हड़ताल, आज से 27 मार्च तक प्लांट में चलेगा मजदूरों का अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment