Search

भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता भड़के, पेपर फाड़ा, कहा – अब 3 मिनट में सदन में क्या बोलें

Ranchi: भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता स्पीकर अपने ही दल के सदस्य को ज्यादा समय देने से नाराज हो गए. मेहता ने जो पेपर सदन में सवाल करने के लिए लाए थे, उसे उन्होंने फाड़ दिया और सदन से निकल गए. शशिभूषण मेहता को समझाने का प्रयास भाजपा विधायक दल के सचेतक बिरंची नारायण ने किया. वहीं भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने भी मेहता को समझाया. सके बाद स्पीकर ने भी उन्हें समझाया. लेकिन शशिभूषण मेहता ने किसी की बात नहीं सुनी और कहा कि एक आंख में काजल एक आंख में सूरमा वाली बात सदन में हो रही है. भाजपा को 26 मिनट दिया गया, जिसमें 23 मिनट माननीय सदस्य नीरा यादव ने ले लिया तो अब 3 मिनट में हम क्या बोलेंगे. ससे आगे विधायक ने कहा कि हम भी पढ़े लिखे हैं, शिक्षा के जानकार हैं और सारी तैयारी करके आए थे कि सरकार के शिक्षा बजट पर हम भी कुछ बोलेंगे. मगर मुझे समय नहीं दिया गया, यह बहुत दुखद बात है. वहीं स्पीकर के बार-बार आग्रह के बावजूद और अपने दल के विधायकों को समझाने के बावजूद भी वे नहीं माने और सदन से निकल गए. https://www.youtube.com/watch?v=aVIf7Hr8r10

इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-scam-manish-sisodias-ed-custody-extended-for-5-more-days/">दिल्ली

शराब नीति घोटाला : मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत और 5 दिनों के लिए बढ़ी 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp