Search

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान के विरोध में बीजेपी विधायकों ने की नारेबारी, कहा- आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति के लिए दिये बयान पर हंगामा किया. भाजपा विधायकों ने कहा कि आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने वाली सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. आदिवासी महिला राष्ट्रपति को अपमानित करने वाले कांग्रेसी नेता को शर्म आनी चाहिए. पढ़ें - कॉमनवेल्थ">https://lagatar.in/commonwealth-games-2022-colorful-debut-in-birmingham-prince-charles-reads-queens-message-sindhu-manpreet-lead-indian-contingent/">कॉमनवेल्थ

गेम्स 2022 : बर्मिंघम में रंगारंग आगाज, प्रिंस चार्ल्स ने पढ़ा महारानी का संदेश, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई
इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/139-mm-of-rain-decreased-in-bokaro-water-level-slipped-farmers-left-dry/">बोकारो

में 139 मिमी कम हुई बारिश, जलस्तर खिसका, किसानों के सूखे बिछड़े

राज्य सरकार निंदा प्रस्ताव लाने का काम करें

बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कांग्रेसी नेता आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान कर रही है. हमारी सरकार से मांग है कि राज्य सरकार मानसून सत्र में निंदा प्रस्ताव लाने का काम करें. भाजपा विधायक नारेबाजी कर रहे हैं, `आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान` इसे भी पढ़ें - बांका">https://lagatar.in/banka-police-arrested-four-naxalites-recovered-a-huge-amount-of-explosives-demanded-levy-from-teachers/">बांका

पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, शिक्षकों से की थी लेवी की मांग

राष्ट्रपति को राष्ट्र पत्नी कह कर संबोधित किया था

बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को संसद भवन के बाहर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र पत्नी कह कर संबोधित किया था. जिसके बाद से भाजपा सांसद संसद में कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-eighth-student-went-missing-for-tuition-bicycle-found-in-abandoned-condition/">आदित्यपुर

: ट्यूशन के लिए निकला आठवीं का छात्र लापता, लावारिस हालत में मिली साइकिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp