Search

व्यवसायी और RSS प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानू जालान के निधन पर बीजेपी ने जताया शोक

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने आरएसएस के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और रांची विभाग के पूर्व संघचालक ज्ञानू जालान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके जाने से बड़ी क्षति हुई है. वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.

बाबूलाल मरांडी, महेश पोद्दार ने संवेदना प्रकट की

बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आरएसएस के रांची विभाग के संघचालक रहे प्रसिद्ध व्यवसायी ज्ञानप्रकाश जालान के निधन की सूचना से मन व्यथित है. वो कोरोना से जंग हार गए. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था, लेकिन दुःखद है कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके स्थान को कभी भरा नहीं जा सकता है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि मेरे अनन्य सखा, अग्रज और बीजेपी के आजीवन समर्पित प्रतिबद्ध कार्यकर्ता ज्ञानप्रकाश जालान का इस तरह जाना स्तब्ध कर गया है. शब्द नहीं हैं.

पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद संजय सेठ ने शोक जताया

रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि मेरे अभिभावक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और कई समाजिक संगठनों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा करने वाले ज्ञानू जालान का यूं अचानक हमें छोड़कर जाना मुझे शून्य कर गया. हे ईश्वर! उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. बीजेपी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ज्ञानू प्रकाश जालान के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों का यह पीड़ा सहने की शक्ति दें. पूर्व मुख्यमंत्री रघवुर दास ने कहा कि ज्ञान प्रकाश जालान के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर पुण्यात्म को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों का यह पीड़ा सहने की शक्ति दें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp