Ranchi : भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने राज्य में यूरिया खाद की कमी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र पर दोष मढ़ने के बजाय अपनी जिम्मेदारी निभाए.
आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के मंत्री अपने विभागीय कार्यों की अनदेखी कर राजनीतिक बयानबाजी में ज्यादा रुचि लेते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के लिए कृत संकल्पित है, लेकिन राज्य सरकार ने समय रहते आवश्यक तैयारियां नहीं कीं.
उन्होंने कहा कि अच्छी बारिश के चलते देशभर में यूरिया की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार आपूर्ति और उत्पादन पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार ने किसानों की जरूरतों का पूर्वाभ्यास नहीं किया.
साहू ने कहा कि मांग बढ़ने पर कालाबाजारी और ऊंची कीमत की संभावना रहती है, जिसपर नियंत्रण रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य के मंत्री बताएं कि कितने पैक्स और दुकानों पर औचक निरीक्षण किए गए और कितनों पर कार्रवाई हुई.
भाजपा नेता ने कहा कि किसानों के प्रति राज्य सरकार पहले दिन से ही उदासीन रही है. धान की खरीद में भी केवल वादे किए गए और धरातल पर किसानों को औने पौने दाम पर अपनी उपज बेचनी पड़ी. उन्होंने हेमंत सरकार को किसान विरोधी करार दिया
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment