NewDelhi : आप आज कल कहां हैं (Twitter के अलावा)? यह पूछते हुए भाजपा नेता व सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. बता दें कि आज ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक हटाये जाने को लेकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है- कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो! राहुल के ट्वीट के तुरंत बाद भाजपा नेता व सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने जवाब दिया, भाजपा नेता ने राहुल के ट्वीट पर लिखा कि आप आज कल कहां हैं (Twitter के अलावा)?
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!
उपराष्ट्रपति समेत संघ प्रमुख का हटाया था ब्लू टिक
जान लें कि इससे पहले Twitter ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और आरएसएस चीफ समेत अन्य पदाधिकारियों के निजी हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया था. कंपनी ने इसके पीछे हैंडल के बहुत से एक्टिव नहीं होने का हवाला दिया था. हालांकि, मामला बढ़ने पर ब्लू टिक को फिर से बहाल कर दिया गया था. ट्विटर के इस एक्शन को भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तानाशाही कार्रवाई करार दिया था.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका : भारत की वैक्सीन पर प्रश्नचिह्न, कोवैक्सीन, स्पूतिक-वी ले चुके छात्रों को दोबारा टीका लेने का आदेश
विशेष विचारधारा के लोगों के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़
प्रो. सिन्हा के अनुसार ट्विटर एक विशेष विचारधारा के लोगों के ट्विटर हैंडल से इस तरह की छेड़छाड़ कर रहा है. इससे लोकतंत्र में विचार की अभिव्यक्ति को प्रभावित करने की कोशिश कर हो रही है. सिन्हा का कहना था कि इस तरह की कोशिश बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी,
कड़ा संज्ञान लेने की आवश्यकता है
राकेश सिन्हा ने कहा था कि ट्विटर का यह एक्शन देश के अन्दर वैचारिक विभाजन को एक नेगेटिव लेवल पर ले जाने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है. इस वैचारिक खाई को सामान्य वैचारिक अंतर की तरह से नहीं देखा जा सकता. यह देश की एकता को खंडित करने के प्रयास की तरह है. इस पर कड़ा संज्ञान लेने की आवश्यकता है.