की चमकाना चाहते हैं किस्मत, तो इस अक्षर के नाम वाली लड़की को बनायें बहू!
विधानसभा में नमाज कक्ष का विरोध मामला पहुंचा था कोर्ट
बता दें कि विधानसभा में नमाज कक्ष अलॉट किये जाने के मुद्दे को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण मामला थाना होते हुए कोर्ट तक पहुंच था. जिसके बाद रांची सिविल कोर्ट ने बीजेपी सांसद संजय सेठ, रांची की मेयर आशा लकड़ा समेत कुल 27 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी . जमानत याचिका खारिज होने की वजह से अब बीजेपी नेताओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. निचली अदालत से ज़मानत याचिका ख़ारिज किए जाने के बाद सभी आरोपियों ने झारखंड हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की याचिका दाखिल की थी. इसे भी पढ़ें - बजरंग">https://lagatar.in/bajrang-dal-worker-harsh-was-murdered-with-planning-12-arrested-nadeem-habitual-criminal-curfew-in-shivamoga-till-6-pm-on-wednesday/">बजरंगदल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या योजना बना कर की गयी, 12 अरेस्ट, नदीम आदतन अपराधी, शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू
अन्य आरोपी जिन्हे मिली अग्रिम जमानत
आरती कुजूर, संजय जायसवाल, प्रतुल शाहदेव, सुजान मुंडा, अमरदीप यादव, किसलय तिवारी, अशोक यादव, शोभा यादव, केके गुप्ता, प्रदीप साहू, शशांक कुमार, सुचिता सिंह, अस्मिता सिंह सोढ़ी, अमित कुमार, सीमा सिंह, बबीता वर्मा सिंह, रेखा महतो, अनीता देवी, राजीव शाहदेव, अर्चना सिंह, नीलम चौधरी, अमित कुमार मिश्रा, बसंत कुमार, सुजाता कुमारी, मंजूलता दुबे शामिल है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-mlas-were-made-ministers-by-workers-they-can-even-outside-workers-should-get-respect-rahul/">कांग्रेसविधायकों को कार्यकर्ताओं ने बनाया मंत्री, बाहर भी कर सकते हैं, कार्यकर्ताओं को मिले सम्मान : राहुल [wpse_comments_template]

Leave a Comment