Search

हरियाणा में नेताओं को बंधक बनाने पर भाजपा सांसद की धमकी, आंख उठाई तो निकाल लेंगे, हाथ उठाया तो काट देंगे, विवाद

 Chandigarh :  रोहतक स्थित किलोई गांव के प्राचीन शिव मंदिर में भाजपा नेताओं को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. बता दें कि  घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने कल शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का पुतला जलाया. खबर है कि भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने घटना के पीछे भूपेंद्र हुड्डा की साजिश बताया. साथ ही  शर्मा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की तरफ अगर किसी ने आंख भी उठाई, आंख निकाली जायेगी और हाथ उठाया तो हाथ काट भी दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।7 नवंबर।हाजत से बदमाश फरार।किरीबुरू में 3 मासूम की मौत।हजारीबागःदो पक्षों में झड़प।देशमुख न्यायिक हिरासत में।समेत कई खबरें और वीडियो

गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी

पार्टी  का कहना था कि किसानों की आड़ में चल रही गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रदर्शन में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता छोटू राम चौक पर मौजूद थे. प्रदर्शन के बाद रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने चेतावनी दी कि कल की घटना में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को निशाना बनाया गया था. बताना चाहते हैं कि किसी ने भी मनीष ग्रोवर की तरफ आंख उठाई तो उसकी आंख निकाल ली जायेगी और हाथ उठाया तो हाथ काट दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-crime-branch-alleges-sachin-used-to-extort-money-from-cricket-bookies-at-the-behest-of-parambir-singh/">मुंबई

 क्राइम ब्रांच का आरोप, परमबीर सिंह के कहने पर सचिन वझे क्रिकेट सट्टेबाजों से रंगदारी वसूलता था

कांग्रेस की सरकार अगले 25 वर्ष तक आने वाली नहीं है

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता के लिए साजिश रच रही है लेकिन वह भूल जायें. कांग्रेस की सरकार अगले 25 वर्ष तक आने वाली नहीं है. कहा कि जिस तरह से हाल ही में ऐलनाबाद के उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त हुई है, उसी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आने वाले चुनाव में अपने क्षेत्र से हारेंगे. भाजपा नेता मनीष ग्रोवर को किसानों ने बंधक बना लिया था. किसानों ने मांग की थी कि भाजपा नेता माफी मांगें. मौके पर पुलिस  पहुंची,. कई घंटे चले तमाशे के बाद भाजपा नेताओं को किसानों ने छोड़ा. लेकिन पहले माफी मंगवाई गई. बता दें कि इस विवाद के लिए भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार मान रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp